गुलाबी नोट
![]() |
इन रंगीन नोटों ने कइयों का ईमान बिगाड़ा है। |
शाम को लड़की ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया गया है और मारपीट भी की गई। तुरंत कार्रवाई हुई और लड़के को पकड़ कर थाने में बन्द कर दिया गया। अगले दिन सुबह-सुबह थानेदार की टेबल के बाईं तरफ लड़की और उसके माता-पिता थे और दाईं तरफ लड़का और उसके माता-पिता। चाय मंगवाई गई। चाय पीते पीते गुलाबी नोटों का बंडल दाईं तरफ से बाईं ओर खिसका दिया गया। अगले ही पल दोनों पक्ष चेहरे पर मुस्कुराहट लिए बाहर निकले।
Mere videos dekhne ke liye link ko follow kare
Direct Download link /Best movie I have ever seen "Black hawk down"
![]() |
Black hawk down in hindi download links #GD |
ब्लैक हाॅक डाउन (अंग्रेजी; Black Hawk Down) वर्ष २००१ की ब्रिटिश-अमेरिकी युद्ध आधारित फ़िल्म है जिसका निर्देशन व सह-निर्माण रिड्ली स्काॅट द्वारा किया गया है। फ़िल्म की पटकथा केन नोलान ने लिखी है जो इसी समान नाम की किताब पर आधारित है जिसे मार्क बाॅडेन, फिलाडेल्फिया इन्कवायरिर में प्रकाशित आलेख सिरिज के आधार पर लिखा था। इस २९-भागों की श्रंखला के इतिहास में दर्ज १९९३ को घटित मोगादिशु में हुए अमेरिकी सैनिकों की छापेमारी पर केंद्रित है जिनका मकसद विरोधी नेता मोहम्मद फराह अदीद को धर-पकड़ना था और उसके बाद जंग छिड़ जाती है, जिसे मगादिशु का युद्ध कहा जाना गया। फ़िल्म में लगभग कई नामी अदाकारों को कास्टिंग की गई है जिनमें, जोश हर्नेट, एरिक बाना, इवान मैक'ग्रेगाॅर, टाॅम सिज़मोर, विलियम फिचनेर, जैसन आइज़ैक, टाॅम हार्डी, एवं सैम शेफर्ड तक शामिल हैं। फ़िल्म को ७४वें अकादमी अवार्ड की ओर से बतौर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म संपादन एवं सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण के खिताब से नवाजा गया है। [2] फ़िल्म को अमेरिकी फ़िल्म आलोचकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने बाद भी, कई विदेशी समूहों एवं सैन्य आधिकारिक समूहों से बहुत नकारात्मक समीक्षा भी मिली। [3]
Dosto ek samay hota tha jab hum log Kahaniya , kavita sunna pasand karte the parntu abhi ke samay me log apni bhagdod ki zindagi me kuch jyada hi busy hote hain jyo unhe samay nahi mil pata. Plz apni zindagi ko achhe se jiye kahaniya padhe.
No comments:
Post a Comment